मऊ :
बलिदानियों को नमन कर धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस।।
दो टूक : मऊ - 15 अगस्त को देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।मऊ, कोपागंज, घोसी,मोहम्मदाबाद, अदरी दोहरीघाट, कस्बा में भी जगह जगह प्रभातफेरी व तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस आयोजन में लोगों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।स्वतंत्रता दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अध्यक्ष अनिल कुमार व कोपागंज खण्ड विकास अधिकारी चंद्रशेखर कुशवाहा ,कोपागंज नगर पंचायत अध्यक्ष आमिना सिद्दीका ने किया ध्वजारोहण
जनपद मऊ में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कोपागंज नगर पंचायत में स्थित मेरी चिल्ड्रन स्कूल के प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने अपने विद्यालय में ध्वजारोहण किया कोपागंज विकासखंड धानी धानी में स्थित दिल्ली पब्लिक के प्रबंधक जयप्रकाश कनौजिया ने ध्वजारोहण किया और सरकारी विद्यालय में बच्चों ने देशभक्ति संबंधित कार्यक्रम भी किया सरकारी व निजी संस्थानों में ध्वजारोहण हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए बलिदानियों को नमन किया। जगह जगह पर तिरंगा यात्रा निकाली गई।
79वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन परिसर में फहराया तिरंगा
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर द्वारा विकास भवन परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया गया। इसके तत्पश्चात विकास भवन सभागार में एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने बताया कि भारत आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और देश की आजादी को 78 साल पूरे हो चुके हैं। 15 अगस्त 1947 को भारत ने वर्षों की संघर्ष और बलिदान के बाद आजादी पाई, स्वतंत्रता दिवस हमें स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग की याद दिलाता है। इस दिन देशभर में झंडारोहण प्रेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं जो हमारे देश प्रेम और एकता की भावना को मजबूत करते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारत विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है जिसमें बहुरंगी विविधता और समृद्ध संस्कृतिक विरासत है। इसके साथ ही यह अपने आपको बदलते समय के साथ ढालती भी आ रही है। आजादी पाने के बाद भारत ने बहुआयामी सामाजिक और आर्थिक प्रगति की है। भारत कृषि में आत्मनिर्भर बन चुका है और अब दुनिया के सबसे औद्योगीकृत देशों की श्रेणी में भी इसकी गिनती की जाती है। विश्व का सातवां बड़ा देश होने के नाते भारत शेष एशिया से अलग दिखता है जिसकी विशेषता पर्वत और समुद्र ने तय की है और ये इसे विशिष्ट भौगोलिक पहचान देते हैं। उत्तर में वृहद पर्वत श्रृंखला हिमालय से घिरा यह कर्क रेखा से आगे संकरा होता जाता है। पूर्व में बंगाल की खाड़ी, पश्चिम में अरब सागर तथा दक्षिण में हिंद महासागर इसकी सीमा निर्धारित करते हैं।
उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं की बॉर्डर पर रहकर ही देश की सेवा की जाए हम जिस विभाग जिस पद और जिस पटल पर स्थापित है वहां ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें तो यह भी देश के प्रति सच्ची श्रद्धा और देशभक्ति होगी।
इसी क्रम में जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता, विनय कुमार, प्रशांत राय, समीउल्लाह, प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी बीनू सिंह ने भी देश भक्ति गीत एवं अपने-अपने विचार रखें।
गोष्टी के दौरान परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी किरण वर्मा, जिला बचत अधिकारी शैलेश कुमार सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
79वीं स्वतंत्रता दिवस 2025
विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जनपद मऊ में स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2025 परम्परागत एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया, स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर _पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को राष्ट्रीय एकता एवं पुलिस के कार्यो एवं जिम्मेदारियों के साथ-साथ समाज मे पुलिस की छबि और भी बेहतर करने की शपथ दिलायी गयी। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय सहित पुलिस अधीकारी/कर्मचारीगणों द्वारा पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनुप कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर शपथ दिलायी गयी, इसके अतिरिक्त सर्किल के थानों पर क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा एवं सभी थानों/चौकियों पर सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित कर्मचारीगणों को शपथ दिलायी गयी व वृक्षारोपण किया गया।
◆साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा: स्वतंत्रता दिवस-2025 के शुभ अवसर पर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा इस जनपद के निम्नलिखित अधि0/कर्मचारीगण को प्रशंसा चिन्ह (रजत) व सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया-
1. आरक्षी करन अभिषेक सिंह, पुलिस लाइन (प्रशंसा चिन्ह रजत)
*सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह-*
1. निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह, प्रभारी थाना कोतवाली नगर।
2. मु0आ0 राजेश सिंह, परिवहन शाखा।
*पुलिस महानिदेशक, का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर)–*
1. मु0आ0 कमलेश कुमार ठाकुर, स्वाट टीम।
2. आरक्षी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, स्वाट टीम।
स्वतंत्रता दिवस-2025 के शुभ अवसर पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस जनपद के निम्नलिखित पुलिसकर्मियों को अति उत्कृष्ट/उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया-
*अति उत्कृष्ट सेवा पदक-*
1. निरी0 अब्दुल वहीद, परिक्षेत्रीय कार्यालय सम्बद्ध।
2. उ0नि0 सुरेन्द्र नरायण शुक्ला, यातायात शाखा।
3. उ0नि0 रामअवध सेठ, थाना कोतवाली नगर।
4. उ0नि0 राम दुलार राम, थाना मुहम्मदाबाद।
5. उ0नि0 श्याम जी यादव, चौकी प्रभारी रसुलपुर।
6. मु0आ0 जितेन्द्र नाथ सिंह, पेशी श्रेष्ठ।
7. मु0आ0चा0 राम जी प्रसाद, परिवहन शाखा।
8. मु0आ0स0पु0 मारकण्डेय प्रसाद, यातायात शाखा।
9. मु0आ0स0पु0 देवी प्रसाद सिंह, पुलिस लाइन।
10. मु0आ0स0पु0 उदयभान सिंह, यातायात शाखा।
11. मु0आ0स0पु0 फौजदार सिंह, पुलिस लाइन ।
12. मु0आ0स0पु0 धर्मेन्द्र कुमार यादव, पुलिस लाइन।
*उत्कृष्ट सेवा पदक-*
1. निरी0 श्रीमती मंजू सिंह, प्रभारी महिला थाना।
स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी-112 उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निम्नलिखित यूपी-112 के निम्नलिखित पुलिसकर्मियों को पीआरवी ऑफ द डे/उत्कष्ट रिस्पांस टाइम हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया-
1. निरी0 श्रीकृष्ण कुमार गुप्ता, प्रभारी यूपी-112 ।
2. मु0आ0 गोविन्द नारायण पाण्डेय, यूपी-112 ।
*रिस्पॉन्स टाइम-पीआरवी-2253*
1. कमाण्डर-कमरुद्दीन।
2. सब कमाण्डर सुमन साहनी।
3. सब कमाण्डर आराधना वर्मा।
4. पायलट शैलेष कुमार सिंह ।
5. कमाण्डर हरेन्द्र कुमार यादव ।
6. सब कमाण्डर गयासुद्दीन अंसारी ।
7. सब कमाण्डर खुशबु सिंह ।
8. सब कमाण्डर प्रीति सिंह ।
9. कमाण्डर श्यामसुन्दर मौर्या ।
10. सब कमाण्डर स्वाति तिवारी ।
11. सब कमाण्डर रिन्कू पासवान ।
12. पायलट ओमप्रकाश ।
*रिस्पॉन्स टाइम-पीआरवी 2256*
1. कमाण्डर बृजेश कुमार ।
2. सब कमाण्डर सुमन यादव ।
3. सब कमाण्डर शिल्पी मिश्रा ।
4. पायलट लक्ष्मी शंकर यादव ।