लखनऊ :
स्वतंत्रता मिला हुआ है आर्थिक समानता की जरूरत है :ई०रवि कान्त पटेल।।
दो टूक : एक ऐसा संगठन जो तमाम सारे बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। कई अभिभावकों ने कहा कि इस संगठन द्वारा गांव, गलियों, एंव स्कूलों में नन्हे मुन्ने बच्चों को बार बार प्रोत्साहित करके उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया । और उनके बच्चे जो पहले खेलने कूदने वा शरारत करने में लीन रहते थे अब पढ़ाई करने में जी लगाने लगे हैं । भारतीय युवा जागरूक समाज प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर छोटे छोटे बच्चों को प्रोत्साहित करने का कार्य पिछले 5 वर्षों से करता आ रहा है । जिससे तमाम सारे बच्चों पर बेहतर प्रभाव भी पड़ा। पूर्व के वर्षों की भांति इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी भारतीय युवा जागरूक समाज के संस्थापक इं. रवि कान्त पटेल द्वारा पुनः छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए संगठन में अभियान चलाया गया । जिससे लगभग 50 स्कूलों में भारतीय युवा जागरूक समाज के पदाधिकारियों ने स्कूलों में जाकर नन्हे मुन्ने छात्रों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया। इंजीनियर रवि कान्त पटेल ने स्वयं सरोजनी नगर इलाके के कई स्कूलों में जाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया । एक भाषण के दौरान इं. पटेल ने कहा कि देश बहुत पहले ही आजाद हो गया है । परंतु इस देश में आर्थिक असमानता चरम पर है । इस देश में मात्र चंद लोगों के हाथों में बहुत सारा पैसा है । इस असमानता को खत्म करने के लिए इन्हीं बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ व्यापार का हुनर सिखाने की जरूरत है । क्योंकि यदि बच्चे बड़े होकर बिजनेसमैन बनेंगे तो अच्छी कमाई के साथ साथ अन्य लोगों को रोजगार भी मुहैया करायेंगे । और व्यापार के माध्यम से ही व्यक्ति गरीब से एक अरबपति बन सकता है । कार्यक्रम में उपस्थित कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ भविष्य में बिजनेस के तरफ ले जाने का संकल्प भी लिया।