सुल्तानपुर :
गोमती मित्रों ने किया गोमती तट पर झंडारोहण,गोमती स्वच्छता का लिया प्रण।।
दो टूक : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोमती मित्र मंडल ने मां गोमती के तट सीताकुंड धाम पर देश की आजादी के महान पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण कर एक बार फिर शासन,प्रशासन व आम जन का ध्यान मां गोमती की बदहाली की ओर खींचते हुए तिरंगे के नीचे मां गोमती की स्वच्छता का प्रण लिया, प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन व गोमती मित्रों की उपस्थिति में संरक्षक रतन कसौधन ने झंडारोहण किया, उन्होंने आजादी के लिए शहीद हुए देश प्रेमियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गोमती मित्रों से उन्हें हमेशा अपने दिल में जीवित रखने की अपील की,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने आजादी के महत्व को बताते हुए यह भी कहा की आजादी का मतलब स्वच्छंदता भी कतई नहीं होता,प्राकृतिक धरोहरों के दोहन को उन्होंने आजादी की मंशा के एकदम विपरीत बताया और उपस्थित गोमती मित्रों को एक बार पुनः यह शपथ दिलाई की नदियों को बचाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तैयार रहेंगे,महिला मंडल अध्यक्ष शालिनी कसौधन ने सभी को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की,शासन की मंशा की हर जनपद में नदी के तटों पे प्रशासन ध्वजारोहण का कार्यक्रम करे पर उसके अनुरूप सीताकुण्ड धाम पे कोई कार्यक्रम न आयोजित होने को मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने निराशाजनक बताया।
झंडारोहण के पूर्व पूरे धाम पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया व झंडारोहण के बाद सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।