लखनऊ :
तेलीबाग में बेकाबू स्कार्पियो ने भीड़ को रौंदा,मची भगदड़,तीन जख्मी।।
पब्लिक ने चालक को पकड़ा किया पुलिस के हवाले।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग बाजार हनुमान मन्दिर के सामने शनिवार की मध्य रात्रि जहाँ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूम धाम से बनाया जा रहा था वहीं इसी बीच एक तेज रफ्तार बेकाबू स्कार्पियो ने 3 लोगों को रौंद कर जख्मी कर दिया। घटना से वहां जुटे श्रद्धालुओं मे भगदड़ मच गई। सुरक्षा मे मौजूद पुलिस ने घायलों को आनन फानन में नजदीकी ट्रामा सेण्टर पहुचाया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो चालक का पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की मध्य रात थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग बाजार मे श्री बरदानी हनुमान मन्दिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा था श्रद्धालु भक्ति भाव मे झूम रहे थे इसी बीच बीजेपी का झंडा लगी स्कॉर्पियो कार बेकाबू होकर सड़क किनारे बैठे और राहगीरों पर चढ़ गई जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। वहीं स्थानीय लोगों ने हादसा कर भाग रहे स्कॉर्पियो चालक को पकड़कर कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी घायलों को पीजीआई के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर-2 में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है। घायलों की पहचान आनंद प्रकाश वर्मा पुत्र स्व0 ओम प्रकाश वर्मा निवासी कुम्हार मंडी तेलीबाग पीजीआई लखनऊ। 2.राजेश पुत्र छोटेलाल निवासी दुर्गा मंदिर तेलीबाग पीजीआई लखनऊ । 3.अज्ञात पहचान की जा रही है
पीजीआई थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों घायलों का अपेक्स ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है सभी की हालत सामान्य है वाहन को सीज करते हुए
आरोपी ड्राइवर सागर उर्फ अक्षय सिंह जो कि लखनऊ के हुसैनगंज क्षेत्र का निवासी को हिरासत मे लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार चालक के विरुद्ध पूर्व में जनपद लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली आदि में चोरी, लूट, डकैती, अपहरण आदि के लगभग 08 अभियोग पंजीकृत हैं इसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।