लखनऊ :
स्तंत्रता दिवस और जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।
।। अभय प्रताप सिंह।।
दो टूक : लखनऊ वृन्दावन कालोनी तेलीबाग थाना पी० जी० आई के अन्तर्गत अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष एवं भारतीय पत्रकार एवं मानावाधिकार परिषद के प्रदेश सचिव के आवास पर भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह का जन्म दिवस , प्रदेश प्रवक्ता पं० उमाशंकर बाजपेई द्वारा मंत्रोचार के साथ टीका लगाकर माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । तथा साथ ही साथ अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष एवं भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के प्रदेश सचिव एस० के० द्विवेदी ने टीका लगाकर माला पहनाकर स्नेहिल भाव से सुखमय जीवन का आर्शीवाद देते हुए सम्मानित किया ।
इस शुभ अवसर पर संगठन के सभी पदाधिकारी गणो ने भी टीका लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया । साथ ही वरिष्ठ पत्रकार दो टूक मिडिया के दयाशंकर शास्त्री ने कविता सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया । मंच के संचालक जितेन्द्र कुमार तिवारी ने मंच संचालन का कार्य सभी का स्वागत करते हुए वीर रस एवं हास्य रस की कविता सुनाकर सभी श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया । इसके बाद भारतीय पत्रकार एवं मानावाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने केक काटकर सभी को केक खिलाया । इसी क्रम में अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष ने अपनी मधुर वाणी से कविता सुनाया , कविता का भाव इस प्रकार वर्णन है ।
अबई उजियार बा बिछाइले ।
अंधेरवा में
का का करिबे ॥
इसके उपरान्त सभी ने एक साथ बैठकर जलपान गृहण किया ।
इस कार्यक्रम में भारतीय पत्रकार एवं मानावाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह , मुख्य आयोजक अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस० के० द्विवेदी , जिला महासचिव उमाशंकर बाजपेई , सचिव रमेश ओझा, वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर शास्त्री , पत्रकार एवं संगठन के जिला सचिव शिव सिंह , विशेष कार्याधिकारी एम० एल० त्रिपाठी , मंच संचालन कर्ता जितेन्द्र कुमार तिवारी उर्फ जीतू , सचिवालय कर्मी ठाकुर शिवमगन सिंह , मो० सलीम , सदस्य मुशीरअहमद , शत्रुधन कश्यप,दीपक भट्ट, सहित सैकड़ों की संख्या में संस्था के समाज सेवी उपस्तिथ हुए । तथा सभी ने उपहार स्वरूप भेंट देकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
◆स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजा रोहण एवं राष्ट्रगान करते फोटो।।