रविवार, 17 अगस्त 2025

गोण्डा- इटियाथोक क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

शेयर करें:
गोण्डा- इटियाथोक कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिरों, घरों और सार्वजनिक स्थलों पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। रात 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण के जन्म के साथ ही लोगों ने भक्ति के सागर में गोता लगाना शुरू कर दिया। थाना परिसर सहित जगह-जगह झांकियां सजाई गईं, जिनमें रंग-बिरंगी बिजली के झालरों और साड़ियों का सुंदर प्रदर्शन किया गया। राधा-कृष्ण के रूप में सजे छोटे बच्चों की झांकियां लोगों को विशेष रूप से आकर्षित कर रही थीं। महिलाएं और कलाकार भजन-कीर्तन में मशगूल रहे और जैसे ही रात 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्म हुआ, महिलाएं सोहर और बधाइयों गाने लगीं। इसके बाद महाआरती के बाद गोपाल को पंचामृत से अभिषेक कर पंजीरी आदि का भोग लगाया गया। इस दौरान लोगों ने माखन भरी मटकी फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया और भक्ति गीतों पर थिरकते रहे। इटियाथोक कोतवाली, भवानीपुर खुर्द व जानकारी नगर पुलिस चौकी समेत क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया।