रविवार, 21 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: भाकियू (टिकैत) जिला अध्यक्ष अशोक भाटी की माताजी के निधन पर उमड़ा शोक, सेक्टर-101 सलारपुर में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: भाकियू (टिकैत) जिला अध्यक्ष अशोक भाटी की माताजी के निधन पर उमड़ा शोक, सेक्टर-101 सलारपुर में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!!

 !!ब्यूरो रिपोर्ट!!

दो टूक:: नोएडा।
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष श्री अशोक भाटी जी की पूज्य माताजी के निधन से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। इस दुःखद समाचार से किसान संगठनों, सामाजिक संस्थाओं एवं पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। दिवंगत माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक एवं पत्रकार जगत से जुड़े गणमान्य लोग उनके आवास सेक्टर-101, सलारपुर पहुंचे, जहां उन्होंने माताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की।

दिवंगत माताजी एक अत्यंत सरल, संस्कारी, धर्मनिष्ठ एवं स्नेहमयी व्यक्तित्व की धनी थीं। उनका संपूर्ण जीवन त्याग, सेवा और पारिवारिक मूल्यों से ओत-प्रोत रहा। उनके द्वारा दिए गए संस्कारों और आदर्शों का ही परिणाम है कि उनके सुपुत्र श्री अशोक भाटी जी आज किसानों एवं समाज के हितों के लिए संघर्षरत एक सशक्त नेतृत्व के रूप में पहचाने जाते हैं। माताजी का जीवन न केवल भाटी परिवार बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत रहा है।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नवभारत जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री देव गुर्जर, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ग्रामीण खादी उद्योग के पूर्व चेयरमैन श्री डॉक्टर यशवीर सिंह, किसान नेता सचिन अवाना (असगरपुर), पूर्व विधायक श्री जोगिंदर अवाना, मनोज अवाना, वरिष्ठ समाजसेवी रूपचंद मुनीम जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सभी ने दिवंगत माताजी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन न केवल भाटी परिवार बल्कि संपूर्ण समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दुःख की घड़ी में सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि वह दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति और संबल प्रदान करें।।