गोण्डा- जिले के इटियाथोक कस्बे मे स्थित सरस्वती विद्द्या मंदिर इंटर कॉलेज मे रविवार 21 दिसंबर को विद्या भारती
अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा सप्तशक्ति संगम के रूप में महिलाओं के लिए सप्तशक्ति संगम मातृ सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे इस विद्द्यालय मे पढ़ रहे छात्र-छात्राओ की माताये भारी संख्या मे मौजूद रहीं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इटियाथोक ब्लाक प्रमुख पूनम द्विवेदी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप मे यहाँ वर्षा सिंह उपाध्यक्ष प्रबंधन समिति LBS महाविद्द्यालय गोंडा मौजूद रहीं।
आयोजन मे विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ0 अभिलाशा मिश्रा, चिकित्साधिकारी महिला अस्पताल गोण्डा का रहना हुआ। साथ मे थाना इटियाथोक की मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी पूजा कुमारी भी इस सम्मेलन मे शामिल हुई।
विद्द्यालय की छात्राओ ने स्वागत गीत के पश्चात विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये जो अत्यंत सराहनीय रहे। मंच के माध्यम से छात्राओ ने महिलाओ द्वारा किये गए अच्छे कार्यो को नाटक व गीत आदि के द्वारा प्रस्तुत किया।
कॉलेज के प्रबंधक सुरेश नारायन पांडे ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उनकी आंतरिक शक्तियों की याद दिलाना रहा। उन्होंने कहा की भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह जीवन के हर पक्ष को केवल भौतिक और सांसारिक दृष्टि से ही नहीं देखी बल्कि धार्मिक, नैतिक और आध्यात्मिक आधार पर भी समझने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा की बच्चो को आगे बढ़ने मे शिक्षकों के साथ उनके माताओ की अहम भूमिका होती है, इसी के मद्देनजर आज सभी माताओ को विद्द्यालय मे सामूहिक रूप से आमंत्रित कर इस ख़ास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अपने सम्बोधन मे ब्लाक प्रमुख इटियाथोक पूनम द्विवेदी ने महिलाओं को उनके सशक्तिकरण, सुरक्षा तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा की आज की महिलाये किसी भी मामले मे पुरुषो से कम नहीं हैँ। वह भी अब घरो से पुरुषो की तरह बाहर निकलकर बिज़नस, नौकरी आदि वह सभी कार्य करती है जो पुरुष कर सकते है। मुख्य अतिथि वर्षा सिंह ने कहा की आप लोग अपने बच्चो पर बराबर नजर रखे और उनको अच्छे कार्य करते हुए आगे बढ़ने की नसीहत दे। कहा की ऐसे आयोजन क्षेत्र मे अवश्य होने चाहिए ताकि महिलाएं अपने अधिकारों एवं सुविधाओं से भलीभांति परिचित हो सकें। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन एक बेहतरीन मंच साबित हुआ, जहां सभी को अनेक लाभप्रद जानकारियां प्राप्त हुई।
विशिष्ट अतिथि डॉ0 अभिलाशा मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओ के हित मे चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी दी और कहा की किसी प्रकार की दिक्क़त होने पर महिलाये बेझिझक उनसे महिला अस्पताल मे संपर्क कर सकती है।
थाना इटियाथोक की मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी पूजा कुमारी ने उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को छेड़छाड़, दहेज उत्पीड़न, दहेज हत्या आदि जैसे अपराधों से लड़ने तथा उनसे निपटने के तरीकों से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त महिलाओ व बालिकाओं संबंधी अनेक मामलों व उत्पन्न होने वाली समस्याओं और चुनौतियों पर भी उन्होंने चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों जैसे 112, 1090, 181, 102, 108, 1930, 1098 तथा 1076 आदि के बारे में विस्तार से बताया।
