शनिवार, 20 दिसंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में ध्यान शिविर: सीईओ ने दिया मानसिक स्वास्थ्य का संदेश!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में ध्यान शिविर: सीईओ ने दिया मानसिक स्वास्थ्य का संदेश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 20 दिसंबर 2025। मानसिक स्वास्थ्य और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक विशेष ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. लोकेश एम के नेतृत्व में आर्ट ऑफ लिविंग (श्री श्री रवि शंकर कैंप) के सहयोग से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री कृष्णा करुणेश, श्रीमती वंदना त्रिपाठी एवं श्री सतीश पाल सहित प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान तनाव प्रबंधन, आत्मिक शांति एवं मानसिक संतुलन पर विशेष रूप से जोर दिया गया।

सीईओ डॉ. लोकेश एम ने अपने संबोधन में कहा कि आज के तेज़ रफ्तार जीवन में मानसिक मजबूती अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, “ध्यान केवल एक अभ्यास नहीं, बल्कि संतुलित जीवन की आवश्यकता है। यह न केवल तनाव कम करता है, बल्कि कार्यक्षमता, एकाग्रता और सकारात्मक सोच को भी बढ़ाता है।”

इसके बाद श्री श्री रवि शंकर टीम के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिभागियों को भस्त्रिका प्राणायाम एवं मार्गदित ध्यान का अभ्यास कराया गया। शिविर का समापन गहन ध्यान सत्र के साथ हुआ, जिससे उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने मानसिक शांति एवं ऊर्जा का अनुभव किया।