पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में रिक्रूट आरक्षियों के लिए योग-ध्यान कार्यक्रम आयोजित!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों एवं पुलिस कर्मियों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से योग एवं ध्यान (मेडिटेशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. राजीव नारायण मिश्र एवं अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) श्री अजय कुमार के पर्यवेक्षण में तथा पुलिस उपायुक्त लाइन/आरटीसी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उत्तर प्रदेश की ग्रीन हर्बल हेल्थ सेंटर योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. दीपक (Chief Research Scientist, AIIMS एवं Senior Faculty, Art of Living) ने अपनी टीम के साथ योग एवं ध्यान के माध्यम से तनाव प्रबंधन, मानसिक संतुलन और सकारात्मक जीवनशैली के प्रभावी व सरल उपाय बताए।
डॉ. दीपक के साथ सुश्री अरुणिमा शर्मा, श्री सागर सिंह एवं श्री विनोद तनेजा ने प्रतिभागियों को योगासन व ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में पुलिस लाइन में तैनात अधिकारी-कर्मचारी तथा आरटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों सहित लगभग 550 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त लाइन, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम, प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय एवं पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में पुलिस उपायुक्त लाइन द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
