मंगलवार, 12 अगस्त 2025

अम्बेडकर नगर :देशभक्ति के नाम पर लापरवाही की पराकाष्ठा,कूड़ा गाड़ी बनी नन्हे देशभक्तों की सवारी।।||Ambedkar Nagar:Height of carelessness in the name of patriotism, garbage van became the ride of small patriots.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
देशभक्ति के नाम पर लापरवाही की पराकाष्ठा,कूड़ा गाड़ी बनी नन्हे देशभक्तों की सवारी।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर मे स्वतंत्रता दिवस की तिरंगा यात्रा में जहां पूरा देश जोश और उत्साह में डूबा था, वहीं जहांगीरगंज में जिम्मेदारों की लापरवाही का शर्मनाक चेहरा सामने आया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मासूम बच्चे खुले कूड़ा ढोने वाले वाहन में ठूंसकर तिरंगा यात्रा में भेजे गए।सूत्रों के मुताबिक, यह नगर पंचायत की वही गाड़ी थी जो सुबह कचरा उठाती रही और दोपहर में उसे बच्चों को स्कूल कार्यक्रम में पहुंचाने के लिए दौड़ा दिया गया। न सुरक्षा, न सफाई—गाड़ी में बैठाए गए बच्चों की जान जोखिम में डाल दी गई, और मौके पर मौजूद अध्यापक भी खामोश तमाशबीन बने रहे।स्थानीय लोग भड़क गए हैं। उनका कहना है कि यह सिर्फ बच्चों की जान से खेलना नहीं, बल्कि उनकी गरिमा का अपमान भी है। जनता ने नगर पंचायत और स्कूल प्रबंधन, दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, प्रशासन मौन है और सोशल मीडिया पर सवाल गूंज रहे हैं—क्या देशभक्ति का मतलब बच्चों को ‘कूड़ा गाड़ी’ में बैठाकर मनाना है?