लखनऊ :
पैदल गश्त दौरान पुलिस पर पथराव, पीएससी जवान जख्मी।।
दो टूक : रजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र बारावीरवा में शुक्रवार शाम स्थानीय पुलिस पीएससी जवानों के साथ पैदल गश्त में थी इस दौरान सब्जी मंडी के पास सड़कों पर लगने वाली फल दुकानदारों में से किसी दुकानदार ने अंधेरे का लाभ उठा एक पत्थर का टुकड़ा पुलिस पर फेंककर भीड़ में गुम हो गया और पत्थर पीएससी के एक जवान के सिर पर जा लगा और जवान घायल हो गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया स्थानीय पुलिस ने जवान का निजी अस्पताल में उपचार कराने के बाद मौके पर धावा बोल कई फुटपाथ फल विक्रेताओं को हिरासत में ले छानबीन में जुटी है।
विस्तार :
इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पी के सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम वह पुलिस बल एवं पीएससी बल संग बारावीरवा में पैदल गश्त में भ्रमणशील थे इस दौरान पैदल गश्त करते हुए बारावीरवा सब्जी मंडी के बाहर गश्त कर रहे थे इसी दौरान एक अज्ञात फुटपाथ फल विक्रेता ने पीछे से ईट के टुकड़े से पुलिस गश्त पर हमला कर दिया ।ईट का टुकड़ा 32 बटालियन पीएससी सिपाही नीरज कुमार के सर पर जा लगा और उसके सर से खून निकलने लगा ।आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने पास में ही संचालित निजी अस्पताल में घायल सिपाही का उपचार करा मौके पर दबिश दे कई फुटपाथ फल विक्रेताओं को हिरासत में ले लिया है। इंस्पेक्टर के अनुसार चौकी प्रभारी की शिकायत पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।