गोण्डा/बहराइच= देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने शुक्रवार की देर शाम बहराइच जनपद पहुंचकर बहुद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, कल्पीपारा का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त ने मौके पर पहुँचकर खाद वितरण व्यवस्था का जायज़ा लिया और समिति पर उपस्थित किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने समिति के स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर और अन्य अभिलेखों की गहन जाँच की। उपलब्ध स्टॉक की जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा कि खाद वितरण की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों को समय पर और पारदर्शी तरीके से उर्वरक मिलना चाहिए। विशेष बात यह रही कि आयुक्त ने अपने समक्ष किसानों को यूरिया का वितरण कराया, ताकि मौके पर उपस्थित कृषक बिना विलम्ब खाद प्राप्त कर सकें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की लंबी कतारों और परेशानियों से बचाने के लिए उसी समय सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाए।
आयुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनपद में उपलब्ध प्रत्येक बोरी यूरिया का वितरण सुव्यवस्थित और न्यायपूर्ण ढंग से होना चाहिए, जिससे किसी भी किसान को असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, उप जिलाधिकारी सदर पूजा चौधरी, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार देवीपाटन मण्डल अरविन्द प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, ए.आर. को-ऑपरेटिव संजीव तिवारी, एडीओ सहकारिता अमर सिंह सहित प्रशासनिक और कृषि विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। स्थानीय किसानों ने आयुक्त की पहल की सराहना करते हुए कहा कि उनके आने से खाद वितरण की प्रक्रिया तेज हुई और उन्हें राहत मिली।