शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

लखनऊ :पुलिस ने अवैध हुक्का बार छापेमारी कर संचालक को किया गिरफ्तार।||Lucknow:Police raided an illegal hookah bar and arrested the operator.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुलिस ने अवैध हुक्का बार छापेमारी कर संचालक को किया गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना महानगर-क्षेत्र मे अवैध तरीके से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक हिरासत मे लेते हुए मौके हुक्का चीलम,पाइप व अन्य समान बरामद किया।
विस्तार : 
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली की महानगर सेक्टर बी 332 तीसरी मंजिल पर कान्सेप्ट हेड क्वाटर पर अवैध हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है। थाना महानगर की पुलिस टीम द्वारा सेक्टर-बी 332 तीसरी मंजिल पर कान्सेप्ट हेड क्वाटर पास पहुंची और मौके पर संचालक मौजूद मिला जिससे हुक्का के सम्बन्ध मे पूछा गया तो व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। थाना महानगर की पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम सोहिल पुत्र मोहर्रम नि०-बकैनिया थाना सदर कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी उम्र करीब 21 वर्ष गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।