शुक्रवार, 22 अगस्त 2025

लखनऊ :फूफा पर छेड़खानी आरोप FIR दर्ज।।||Lucknow:FIR filed against uncle for molestation charges.||

शेयर करें:
लखनऊ :
फूफा पर छेड़खानी आरोप FIR दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली आलमबाग क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने फूफा पर कई दिनों पीछा कर तंग करने और गलत नियत भावना से दो बार छेड़छाड़ करने से त्रस्त होकर आलमबाग थाने पर अपने फूफा के खिलाफ लिखित शिकायत की है।
विस्तार :
पुलिस सूत्रों के अनुसार आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 21 वर्षीय युवती ने अपने फूफा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है आरोप है आरोपित फूफा जोकि संत कबीर नगर निवासी है ने दूसरी शादी कर रखी है और पिछले डेढ़ वर्षों से उसकी दादी के साथ रह रहे है अपनी गलत नियत भावना से विगत चार माह से उसका पीछा कर रहे है जिसकी शिकायत उसने अपने मम्मी से की थी मम्मी ने बुआ से कहा भी था लेकिन बुआ ने नजर अंदाज कर दिया बीते 20 और 21 को जब वह अपने घर से नीचे पानी लगाने उतरी थी तो आरोपित फूफा ने उसका हाथ पकड़ छेड़खानी करने लगा। अपने फूफा की इस हरकत से तंग आकर पीड़िता ने आलमबाग थाने पर फूफा के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।