बुधवार, 6 अगस्त 2025

लखनऊ :सामाजिक संस्था डिवाइन योग क्लासेस ने किया कजरी तीज उत्सव का आयोजन।||Lucknow:Social organization Divine Yoga Classes organized Kajari Teej festival.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सामाजिक संस्था डिवाइन योग क्लासेस ने किया कजरी तीज उत्सव का आयोजन।
दो टूक : घर घर योग पहुंचाने और लोगों को निःशुल्क योग प्रशिक्षण देने वाली संस्था डिवाइन योगा क्लास ने मंगलवार आशियाना स्थित एक निजी होटल के बैंक्वेट हॉल में हर्षोल्लास के साथ हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया । कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए पारंपरिक नृत्य, संगीत व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । इस अवसर योग शिक्षिका श्रीमती नीलम सचान, श्रीमती ऋतु समेत उनके योग विद्यार्थियों ने विशेष विशेष प्रस्तुति दी । योग संस्था के सामूहिक प्रयासों व उत्साह से महिलाओं की सहभागिता ने कार्यक्रम अत्यंत सफल, रोचक और यादगार बना दिया । आयोजन हरियाली तीज से जुड़ी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को उजागर करते हुए सहभागियों ने आपसी सहयोग व उत्सव की भावना को भी प्रगाढ़ किया ।