अम्बेडकर नगर :
महिला ने सैन्य कर्मी को धमकाते हुए मांगी एक करोड़ की रंगदारी,केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ ने आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर के में रहने वाले सेना से सेवानिवृत्त एक कर्मी को महिला कालर ने फोन पर उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी एक करोड़ों रूपये की मांग कि है। पीड़ित ने महिला कालर के खिलाफ आशियाना पुलिस से नामजद शिकायत की है।
विस्तार:
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर के निवासी आईपी सिंह भारतीय सेना से रिटायर्ड कर्मी है। आरोप है कि उनके मोबाइलपर पिछले करीब दो महीने से एक महिला ने अपना परिचय अनविल श्रीवास्तव के रूप में दे एक करोड़ रुपये की मांग की कर रही है। पैसे नहीं देने पर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से कालर के फ़ोन नम्बर के आधार पर लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर रविवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।