लखनऊ :
विधायक ने दी सड़कों की सौगात, इंटरलाकिंग सड़कों का किया लोकार्पण।
दो टूक : लखनऊ के कैंट विधानसभा अंतर्गत आलमबाग क्षेत्र वासियों के लिए रविवार का दिन खास रहा । रविवार को सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने लाखों रुपयों की लागत से आलमबाग क्षेत्र के गीतापल्ली वार्ड के फौजी कॉलोनी, मानकनगर के केसरी खेड़ा वार्ड अंतर्गत गंगा खेड़ा मुख्य मार्ग से गोकुल वेलफेयर सोसाइटी रोड की नवनिर्मित इंटरलाकिंग सड़कों का लोकार्पण कर स्थानीय जनता के सुलभ आवागमन के लिए सड़कों का लोकार्पण किया । इस मौके पर विधायक मुकेश शर्मा ने स्थानीय वासियों की समस्याएं सुन आलमबाग क्षेत्र में होने वाले जलजमाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही समस्या का ठोस और स्थाई समाधान निकाल कर लोगों के जल जमाव की पीड़ा दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा । उन्होंने कहा कि सरकार विकास कार्यों में धन के आभाव को आड़े नहीं आने देगी । बीते आधा दशक से क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है और भाजपा सरकार जिस तेजी के साथ भ्रष्टाचार और गुंडा मुक्त प्रदेश बना रही है उसी अनुपात में विकास कार्यों का भी ध्यान देते हुए पूरे प्रदेश में चौमुखी विकास कर रही है । विधायक से मिले तोहफे से क्षेत्र की जनता में जहां खुशी की लहर है वहीं जनता ने विधायक मुकेश शर्मा का कोटि कोटि आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज वर्षों की जटिल समस्या का समाधान हो गया ।