रविवार, 24 अगस्त 2025

अम्बेडकर नगर : यूरिया को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा,सड़क किया जाम।||Ambedkar Nagar : Farmers' anger erupted over urea, blocked the road.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
यूरिया को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा,सड़क किया जाम।।
सचिव की मनमानी से आक्रोशित हुए किसान।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी तहसील क्षेत्र के महरुआ कस्बे में स्थित साधन सहकारी समिति पर रविवार को अन्नदाताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समिति के सचिव की मनमानी से परेशान किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग टांडा बांदा को जाम कर दिया।राष्ट्रीय राजमार्ग जाम होते ही जिम्मेदारों के हाथ पांव फूल गए,घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर मौके पर पहुंचे तथा स्थिति पर नियंत्रण किया शांति व्यवस्था कायम किया।महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने अपनी बेस्ट पुलिसिंग तथा सूझबूझ का परिचय देते हुए किसानों को शांत कराया और रोड जाम समाप्त कराया।उन्होंने उपस्थित किसानों को आश्वस्त किया कि सभी को लाइन लगाकर क्रमवार यूरिया खाद दी जाएगी किसी को निराश होकर घर वापस नहीं लौटना पड़ेगा पर्याप्त मात्रा में यूरिया गोदाम में उपलब्ध है।वहीं किसानों ने थाना अध्यक्ष से कहा कि सचिव तीन दिन से लाइन लगवाते हैं,और खाद का वितरण पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के किसानों को करते हैं,शाम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है। किसानों ने सचिव पर मनमानी पूर्ण व्यवहार का भी आरोप लगाया। थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर ने मामले को शांत कराकर समिति पर उपनिरीक्षक सतीश शुक्ला,मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार शर्मा,मुख्य आरक्षी अखंड प्रताप सिंह,नितिन सिंह को ड्यूटी पर लगाते हुए स्वयं बैठकर खाद वितरण संपन्न कराया। तथा दिनभर समिति पर हो रही यूरिया खाद वितरण पर नजर बनाए रखी तथा शांतिपूर्वक यूरिया खाद वितरण संपन्न कराया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महरुआ क्षेत्र के किसानों में सचिव की मनमानी को लेकर भारी असंतोष व्याप्त है,किसान सचिव के व्यवहार से संतुष्ट नहीं हैं।कुछ किसानों ने इस बाबत उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है।