लखनऊ :
14 लाख लेकर नही दी डीलरशिप,शराब कंपनी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज।।
दो टूक : आशियाना क्षेत्र के सेक्टर एम निवासी व्यवसायी ने शराब की सब डीलरशिप दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए कंपनी के निदेशकों और मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार :
सेक्टर एम निवासी पीड़ित रतीश कुमार सचदेवा के मुताबिक पुणे स्थित एम्बीशनविन बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विश्वनाथ विश्वकर्मा, अश्वनी कुमार और सुरेंद्र कुमार ने लखनऊ में सब डीलरशिप देने का झांसा दिया। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रशांक तिवारी ने खुद को जिम्मेदार बताते हुए रतीश से 25 लाख रुपये निवेश करने को कहा और यह भी बताया कि पूरे भारत के सभी जिलों में कंपनी द्वारा डीलरशिप दी जा रही है। रतीश ने उसके झांसे में आकर अलग अलग तिथियों में करीब 14 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से कंपनी के खाते में जमा कर दिए। इसके बाद कंपनी ने ईमेल के जरिए भुगतान की रसीद भी भेजी। लेकिन जब उन्होंने डीलरशिप देने या पैसे लौटाने की बात की तो कंपनी के अधिकारी टालमटोल करने लगे। व्यवसायी का आरोप है कि कंपनी का मकसद शुरू से ही धोखाधड़ी करके रकम हड़पना था। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह के मुताबिक पीड़ित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।