मंगलवार, 19 अगस्त 2025

लखनऊ :पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने युवक को पीट पीटकर किया अधमरा।।||Lucknow:Due to an old rivalry, goons beat a young man to death.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने युवक को पीट पीटकर किया अधमरा।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दबंग युवकों ने एक युवक पर डंडे व ईट से जमकर पीटा जिससे उसके सर और शरीर पर गंभीर चोटें आई । युवक का गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है । घायल युवक के पिता ने स्थानीय थाने मे नामजद शिकायत दर्ज कराया।।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर क्षेत्र के सिन्धु नगर में रहने वाले राकेश सिंह की माने तो बीती 16 अगस्त की रात लगभग 8 बजे उनका बेटा रिषभ किसी काम से आशियाना के एलडीए कॉलोनी सेक्टर - एच स्थित अन्नपूर्णा काम्पलेक्स गया था । इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते अंकुर पाण्डेय, आदित्य मिश्र, प्रकाश खरे, सचिन चन्देल व शुभम यादव उर्फ डेन्जर से कहासुनी हो गई । जिसके बाद आरोपी युवकों ने उनके बेटे को डन्डे व ईट से जमकर पीटा और मौके से फरार हो गए । दबंगों की पिटाई से उनके बेटे रिषभ के सर व शरीर पर गम्भीर चोटे आयी जिसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है लेकिन वह बार बार बेहोश हो रहा है । पीड़ित पिता ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय आशियाना थाने में दी । पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।