मंगलवार, 19 अगस्त 2025

लखनऊ : पुलिसिया कार्रवाई से ब्यापारियों में आक्रोश,थाने मे किया प्रदर्शन।।|Lucknow : Traders angry with police action, protest in police station.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
पुलिसिया कार्रवाई से ब्यापारियों में आक्रोश,थाने मे किया प्रदर्शन।।
दो टूक : लखनऊ के थाना चिनहट इलाके मे बीती रात 18 व 19 की रात आदर्श ढाबा पर दो पक्षों मे हुई मारपीट मामले में पुलिस की एक तरफा कार्रवाई से नाराज ब्यापारियों ने मंगलवार को चिनहट थाना मे विरोध प्रदर्शन किया।।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना चिनहट क्षेत्र आदर्श ढाबा पर बीती रात दबंगों द्वारा मार-पीट व तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया दबंगों द्वारा ढाबे में तोड़फोड़ किया। पुलिस ने उल्टे ढाबा मालिक रतन सिंह उर्फ छोटू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एकतरफा कार्रवाई की। 
ढाबा संचालन रतन सिंह ने संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े हुए है 
एक ब्यापारी ने बताया कि ढाबे पर हुई मार पीट की घटना की सूचना पर संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के साथी ब्यापारी थाने पहुंचे और थाना प्रभारी दिनेश मिश्रा से बात-चीत की और थाना अध्यक्ष ने विश्वास दिलाया  कि व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होगा किंतु समय आने पर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्रा ने व्यापारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर व्यापारी को जेल भेज दिया गया। व्यापारी विपक्षियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
थाना प्रभारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि घटना की छानबीन के उपरांत कार्रवाई की गई है।