अम्बेडकर नगर :
यूरिया की किल्लत से बेहाल किसान,
कालाबाजारी पर जिम्मेदारों की चुप्पी।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के किसान इन दिनों यूरिया की किल्लत से दो-चार हो रहे हैं।खेतों में फसलें खाद की प्यास में सूखने लगी हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के दावे सुनने लायक हैं। अधिकारी लगातार यह रट लगाए हुए हैं कि “यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है” — जबकि हकीकत इसके बिल्कुल उलट है।गांव-गांव के किसान खाद की थैलियों के लिए भटक रहे हैं। दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं, फिर भी किसानों को मायूसी ही हाथ लग रही है। हालात यह हैं कि खुलेआम कालाबाजारी हो रही है और थोक व्यापारी मोटी रकम वसूलकर खाद बेच रहे हैं। छोटे और गरीब किसान इस दोहरी मार से टूट गए हैं।जिम्मेदार विभाग अब तक इस कालाबाजारी पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है। किसानों का कहना है कि समय पर खाद नहीं मिली तो खेतों की फसल चौपट हो जाएगी और मेहनत पर पानी फिर जाएगा।किसानों ने जिम्मेदारों से निवेदन किया है कि जल्द ही यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।