लखनऊ :
दुष्कर्म का आरोपी बाल अपचारी गिरफतार।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एक किशोरी संग दुष्कर्म बाल अपचारी आरोपी को हरचंदपुर गढी कनौरा से गिरफ्तार किया है।आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि गिरफ्त में आए 17 वर्षीय अपचारी राजाजीपुरम का निवासी है। आलमबाग क्षेत्र में रहने वाली एक 14 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने शुक्रवार को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने के साथ जान से मारने की घमकी देने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित किशोरी के परिजनों की शिकायत पर थाने में दुष्कर्म व पास्को एक्ट की धारा में दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
.