रविवार, 3 अगस्त 2025

गोण्डा मे बड़ा हादसा, 11 लोगो की हुई दर्दनाक मौत

शेयर करें:
गोण्डा- इटियाथोक थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रही बोलेरो गाड़ी सरयू नहर में गिर गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से ज्यादातर एक ही परिवार के थे। हादसे के वक्त वाहन ओवर स्पीड में थी। मृतकों में 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे हैं। स्थानीय लोगों ने बोलेरो नहर में गिरती देख बचाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी के गेट लॉक हो गए थे। बमुश्किल खिड़की का शीशा तोड़कर 4 लोगों को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लोगों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चार लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। शासन द्वारा मरने वालों को सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की गई है। एक ग्रामीण नें बताया कि सभी मोतीगंज थाना क्षेत्र के सिहा गांव के रहने वाले थे।
इसमें नौ मृतक लोग एक ही परिवार के थे। बोलेरो में सिहा गांव के मेवालाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रहलाद कशौधन का परिवार और उनके रिश्तेदार थे। सुबह 9 बजे सभी पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए निकले थे, तभी अलावल देवरिया परासराय मार्ग पर बेलवा बहुता पंचायत के रेहरा गांव के समीप यह घटना घटित हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद से ही परिवार में शोक की लहर है। पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।