अम्बेडकरनगर:
जलालपुर में शीतला मां मंदिर में भव्य शिव आरती का आयोजन।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर में सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवार को श्री माता शीतला मां मठिया मंदिर, जलालपुर में भक्तों के लिए एक अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन भगवान भोले नाथ का विशेष श्रृंगार, पुष्पवर्षा, भस्म आरती और महा आरती की धूम रहेगी। साथ ही, मंदिर प्रांगण में भक्तिमय कीर्तन का कार्यक्रम भी आयोजित होगा, जहाँ शिवभक्त मंत्रमुग्ध भजनों में डूबकर आनंद की अनुभूति कर सकेंगे।
मंदिर के सेवक नीरज जलालपुरी ने सभी भक्तों से इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है, ताकि वे भोले बाबा के दिव्य दर्शन का पुण्य लाभ उठा सकें। यह आयोजन भक्तों के लिए आत्मिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति का सुनहरा अवसर होगा। सावन के इस पवित्र महीने में शिव भक्तों के लिए यह एक अविस्मरणीय पल साबित होगा।