अम्बेडकर नगर :
ट्रांसफर का तमाशा दो सप्ताह में लाइनमैन की वापसी।
◆नियमों की उड़ी धज्जियां,बना चर्चा का विषय।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर।अकबरपुर डिवीजन में तैनात लाइनमैन दुर्गेश पांडे और शिवराज वर्मा के ट्रांसफर का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में दोनों का तबादला अमेठी जिले में हुआ था, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि महज 15 दिन बाद ही दोनों वापस अकबरपुर लौट आए। सूत्रों का दावा है कि यह “रिवर्स ट्रांसफर” पैसे और रसूख के दम पर हुआ, जिसमें कागजी कार्रवाई महज दिखावा साबित हुई।स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि लछमिनिया गैंग का बोलबाला इस खेल के पीछे है। एक स्थानीय निवासी ने तंज कसते हुए कहा, “यहां ट्रांसफर नियमों से नहीं, जेब से होते हैं।” यह घटना विभागीय पारदर्शिता और ईमानदारी पर सवाल खड़े करती है। आखिर जब ट्रांसफर आदेश सिर्फ औपचारिकता बनकर रह जाएं, तो व्यवस्था का क्या हाल होगा?सवाल उठता है कि क्या विभाग इस मामले की जांच करेगा, या यह भी फाइलों में दबकर रह जाएगा?