रविवार, 3 अगस्त 2025

लखनऊ :साइबर जालसाज ने महिला के खाते से निकाले 83 हजार रुपये ||Lucknow:Cyber fraudster withdrew 83 thousand rupees from a woman's account.||

शेयर करें:
लखनऊ :
साइबर जालसाज ने महिला के खाते से निकाले 83 हजार रुपये ।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला खाताधारक के खाते से साइबर हैकरों ने 83,349 रुपये पार कर दिया। आशियाना के सेक्टर आई निवासी अल्पना आर्या के अनुसार बीते 14 मई को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात कालर ने फोन किया और खुद को फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर एजेंट के रूप में पेश किया। आरोप है कि उन्हें फ्लिपकार्ट के 2 कैंसिल ऑर्डर के रिफंड के संबंध में उलझाकर कन्फ्यूज कर दिया और व्हाट्सएप पर क्यूं आर कोड 
भेजकर उनसे पिन डलवाकर यूपीआई माध्यम से 
उनके बचत खाता से 83,349 रुपये का ट्रांजेक्शन कर पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर उसने साइबर सेल सहित स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।