गुरुवार, 21 अगस्त 2025

लखनऊ :युवक ने गर्भवती पत्नी समेत परिजन की पीटाई,केस दर्ज।।||Lucknow:A young man beat up his pregnant wife and family members, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
युवक ने गर्भवती पत्नी समेत परिजन की पीटाई,केस दर्ज।।
पिता ने आरोपित बेटे पर दर्ज कराया मुकदमा।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र में बुधवार को एक नशेडी युवक ने अपने परिवारजनों सहित गर्भवती पत्नी संग मारपीट करने के साथ अपनी भाभी व पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके चलते पीड़ित पिता ने अपने नशेडी बेटे के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एम निवासी मांगे लाल अग्रवाल के अनुसार बुधवार को उनके बेटे राहुल कुमार अग्रवाल ने नशे की हालत में पिता व पत्नी व भाभी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे बड़ी बहु पूजा अग्रवाल का पैर फैक्चर हो गया है। आरोप है कि उनके बेटे राहुल ने अपनी पत्नी जूही पर जानलेवा हमला किया है, जबकि उसके पेट में तीन माह का बच्चा है। वहीं पीड़ित पिता का कहना था कि उनका बेटा राहुल शराब पीकर रोज घर पर झगड़ा व मारपीट करता है जिससे तंग आकर उन्होंने अपने बेटे के खिलाफ स्थानीय आशियाना थाने में लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।