गुरुवार, 21 अगस्त 2025

अम्बेडकरनगर :गैंग रेप के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल।।||Ambedkar Nagar:The accused of gang rape was caught by the police and sent to jail.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
गैंग रेप के आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,भेजा गया जेल।।
भीटी इंस्पेक्टर ने आरोपियों पर कसी नकेल।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के थाना भीटी मे दर्ज गैंगरेप मामले में फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद कैफ कुरेशी पुत्र हकीक उल्लाह,मोहम्मद अशरफ पुत्र रफीक ग्राम रावनडीह को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।
विस्तार :
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीटी थाने की एक नाबालिक बालिका के साथ उक्त दोनों आरोपियों ने बहला फुसला कर पिछले 5 महीने से दुष्कर्म किया, इस दौरान पीड़िता नाबालिक जब गर्भवती हो गई तो इसकी शिकायत संबंधित थाने पर की गई जहां पर गैंगरेप सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।जिसकी तलाश में भीटी पुलिस बड़ी तत्परता से जुटी थी।गुरुवार सुबह लगभग 9:00 बजे मुखबिर की सूचना पर चनहा चौराहे के पास ओनी की बगिया के पास दोनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करता टीम में प्रमुख रूप से अपराध निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव हेड कांस्टेबल का तारकेश्वर पासवान,कांस्टेबल गुलाम गौस शामिल रहे।