गुरुवार, 21 अगस्त 2025

अम्बेडकर नगर :महिला ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी,पुलिस जांच मे जुटी।||Ambedkar Nagar:Woman committed suicide by hanging herself, police started investigation.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
महिला ने फांसी लगाकर किया खुदकुशी,पुलिस जांच मे जुटी।।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के महरुआ थाना क्षेत्र के हुसेनपुर हीडी गांव में गुरुवार को अंजलि उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्री ईश्वर प्रसाद ने फांसी लगा लिया,और अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया।मृतका का विवाह 2 वर्ष पूर्व भीटी थाना क्षेत्र के बड़ेरिया गांव में हुआ था कुछ दिन पहले अपने मायके हुसैनपुर हीडी में आई थी।ग्रामीणों की सूचना पर महरुआ थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।आत्महत्या के सभी पहलुओं की महरुआ पुलिस जांच कर रही है।