गुरुवार, 21 अगस्त 2025

गोण्डा /वाराणसी= उस्ताद बिस्मिल्लाह की पुण्यतिथि पर अर्पित की गई संगीत से सुरांजली, उस्ताद के पौत्र व प्रपौत्र ने अपनी प्रस्तुतियों से जीता दिल

शेयर करें:
गोण्डा /वाराणसी= जनपद गोंडा के स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य व वाराणसी में संगीत रंगकर्म से जुड़े अजय गुप्ता ने  छावनी परिषद एवं दीपिका कल्चरल सोसायटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की 20वी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर स्वरांजली अर्पित की गई। आयोजन में  उस्ताद की मूर्ति पर संस्था के अध्यक्ष अजय गुप्ता विशिष्ट अतिथि विकास जायसवाल सहित सभी कलाकारों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि आज उस्ताद के इंतकाल हुए 20 वर्ष हो गए पर उनकी शहनाई की धुन आज भी सभी के कानों में गुंजायमान है इतना बड़ा कलाकार होने के बाद भी सादा सरल जीवन आज की नई पीढी के कलाकारों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उस्ताद के पौत्र असद अली एवं मयस्सर अली एवं उस्ताद के प्रपौत्र जेन अली ने राग यमन तीन ताल की प्रस्तुत किया। फिर गंगा द्वारे बधाईयां बाजे प्रस्तुत कर उस्ताद की याद दिला दी। दुकड़ पर मकई अली ने साथ दिया।
दूसरी प्रस्तुति में मांडवी सिंह ने "शिव वंदना" परंपरागत कथक नृत्य अंत में राम भजन प्रस्तुत कर कला प्रेमियों को प्रभावित किया। मूर्तिकार बद्री प्रसाद प्रजापति ने संजीव उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की मूर्ति निर्माण कर रोमांचित किया कलाकारों को अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह प्रमाणपत्र दीपिका कल्चरल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि विकास जायसवाल ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन तनुज कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन परिषद के अभियंता सचिन कुमार श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया। इस मौके पर शहनाई वादक दुर्गा प्रसन्ना, रमेश कुमार, काशी राम कुशवाहा सहित काफी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।