गुरुवार, 21 अगस्त 2025

भाकियू लोकशक्ति की नोएडा में बैठक, महेश तंवर को बनाया गया महानगर अध्यक्ष ।।

शेयर करें:
भाकियू लोकशक्ति की नोएडा में बैठक, महेश तंवर को बनाया गया महानगर अध्यक्ष ।।
 देव गुर्जर - वरिष्ठ संवाददाता
नोएडा!!
दो टूक :: भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) की बैठक नोएडा के छलेरा बारात घर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संजय यादव ने की जबकि संचालन ओमप्रकाश गुर्जर ने किया।

बैठक में राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बी.सी. प्रधान ने कहा कि सरकार और प्राधिकरण द्वारा किसानों व मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है। इसी मुद्दे पर संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई। उन्होंने बताया कि संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया।

इस दौरान संगठन की अहम जिम्मेदारी महेश तंवर को सौंपी गई और उन्हें भाकियू लोकशक्ति का नोएडा महानगर अध्यक्ष घोषित किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष महेश तंवर ने कहा—
"नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन को मजबूत बनाकर किसानों व मजदूरों की लड़ाई लड़ूंगा।"

बैठक में मुख्य रूप से ओमदत्त चौहान, डॉ. रोहतास, सतपाल यादव, जोगेंद्र चपराना, राजकुमार मोनू, आनंद भाटी, हरेन्द्र बैसोया, रहीसुद्दीन, चरण सिंह चौहान, विजयपाल भाटी, हरि अवाना, लोकेश चौहान, गोविन्द अंबावता, सतीश खारी, अरविंद भाटी, बबलू यादव, शुशीला भारती, प्रवीण चौहान, कालू तंवर, राजीव चौहान, जीतपाल गुर्जर, ठाकुर सुधीर, जय सिंह, धनंजय, कुलजीत पाल, गोविंद मंडल, उमेश पाल, वी.पी. सिंह, नरेंद्र पाल, अतुल, वीरेन पाल, उदयवीर, पप्पू फौजी, अरुण दादा, हरवीर सोलंकी, तरूण अंबावता, डॉ. पियूष, सनोज कसाना, पवन अंबावता, अंकित, मनोज शर्मा, मिट्ठू दादा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।