रविवार, 10 अगस्त 2025

लखनऊ :रक्षाबंधन के दिन महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला,अस्पताल मे भर्ती।||Lucknow: A woman was attacked with a sharp weapon on Rakshabandhan, admitted to hospital.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रक्षाबंधन के दिन महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला,अस्पताल मे भर्ती।
दो टूक : लखनऊ के थाना बीकेटी क्षेत्रान्तर्गत कठवारा गॉव में शनिवार को रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधकर अपने ससुराल जा रही महिला पर दबंगो ने  जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल महिला व बेटे को नजदीकी अस्पताल पहुचाया जहाँ डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बलरामपुर हास्पिटल रेफर कर दिया। वहीं आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई मे जुटी हुई है।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक 09.08.2025 को श्रीमती अंजू पत्नी राम लखन गौतम निवासी बगहा थाना इटौंजा अपने पुत्र मोहित के साथ ग्राम कठवारा में अपने भाई जितेंद्र गौतम के राखी बांधने के बाद वापस घर इटौंजा जा रही थी कि रास्ते में शिवपुरी रोड पर विपक्षी विनीत पुत्र लल्लू निवासी कठवारा द्वारा अपने साथी सुरेश पुत्र सुंदर निवासी के साथ द्वारा उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिससे वह और उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए तत्काल 100 शैय्या अस्पताल भिजवाया गया जहां से उन्हें बलराम हॉस्पिटल रेफर किया गया है । जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस बल मौके पर मौजूद आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।