अम्बेडकर नगर :
नाबालिग से दुष्कर्म का दरिंदा पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार।।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर के थाना अकबरपुर क्षेत्र में 6 अगस्त को 7 वर्षीय नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की शर्मनाक घटना ने पूरे जनपद को हिला दिया था।इस घटना के मुख्य आरोपी अटल बिहारी विश्वकर्मा को पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने 9 अगस्त की तड़के करीब 3:30 बजे शारदा नहर के किनारे अरीऔना पुलिया के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया था। मुखबिर से मिली ठोस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और उसे पकड़ने के लिए पूरी तैयारी के साथ जगह जगह छापा मारना शुरू किया था।आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा और उसी दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई।मुठभेड़ में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगने के बाद उसे नियंत्रण में लेकर जिला अस्पताल भेजा गया,जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध 315 बोर तमंचा,एक खोखा कारतूस और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई से नाबालिगों के खिलाफ अपराध करने वालों को एक बड़ा संदेश मिलेगा और क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सुरक्षा का माहौल बेहतर होगा।उन्होंने कहा कि इस तरह की घृणित घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम की सतर्कता,साहस और कुशलता की प्रशंसा भी की जा रही है। इस टीम में कोतवाली अकबरपुर प्रभारी श्रीनिवास पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर नीतीश कुमार तिवारी,स्वाट टीम प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी पूरी टीम के साथ अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे।
