शनिवार, 9 अगस्त 2025

लखनऊ :उधारी वापस मांगने पर पीठ पर मारी गोली, हालत गम्भीर ट्रामा मे भर्ती।।Lucknow:Shot in the back for asking for loan money, admitted in trauma centre in critical condition||

शेयर करें:
लखनऊ :
उधारी वापस मांगने पर पीठ पर मारी गोली,हालत गम्भीर ट्रामा मे भर्ती।।
दो टूक : कभी दोस्त दुश्मन बन जाते है इसकी बानगी लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र मोहद्दीनपुर गांव में घर के बाहर उधारी का पैसा मांगने पर हुई मामूली बहश मे दोस्त ने अपने पिता की लाइसेंसी दोनाली बंदूक से युवक को पीठ मे गोली मार दिया। गोली चलने की आवाज से इलाके मे सनसनी फैल गई और गोली लगने युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए आनन फानन मे युवक को अस्पताल पहुचाया जहां डाक्टर ने हालत गम्भीर देख केजीएमयू ट्रामा भेज दिया जहाँ युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। वही मौके पर पहुची पुलिस घटना की छानबीन करते हुए आरोपी की तलाश मे जुट गई।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक शनिवार रक्षाबंधन के दिन स्थानीय थाना काकोरी क्षेत्र मोइनुद्दीनपुर गॉव में समय करीब 11:30 बजे सूचना मिली की अनिल कुमार गौतम पुत्र  बाबूलाल गौतम उम्र 25 वर्ष ग्राम को गुड्डू उर्फ शैलेंद्र ने गोली मार दी है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मजरूब को परिजनों के सहयोग से सीएचसी काकोरी ले जाया गया जहां से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है जहां मजरुब इलाजरत है।* गोली मजरूब के पीठ में लगी है, जिस असलाह से गोली मारी गई है वह डबल बैरल 12 बोर लाइसेंसी बंदूक है जो आरोपी गुड्डू के पिता हरिराम के नाम लाइसेंस है। बंदूक को आरोपी के घर से बरामद कर लिया गया है जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि आरोपी गुड्डू एवं घायल अनिल कुमार गौतम आपस में दोस्त है तथा नशा आदि भी करते हैं आज आरोपी गुड्डू के साथ एक अंकित नाम का व्यक्ति आया हुआ था जिससे *घायल अनिल कुमार गौतम द्वारा अपने उधार के पैसों की मांग की गई* तो यह बात गुड्डू को अच्छी नहीं लगी और गुड्डू ने कहा कि हमारे साथ अंकित आया है इससे अभी पैसे नहीं मांग सकते हो इस बात को लेकर कहासुनी हुई और आरोपी गुड्डू दौड़ता हुआ अपने घर गया घर से पिता की लाइसेंसी बंदूक लाकर अनिल को गोली मार दी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर दबिश दी जा रही है। तहरीर प्राप्त होने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जायेगा।