लखनऊ::
ट्रैक्टर चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी का मामल बरामद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर पुलिस एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का ट्रैक्टर ट्राली समेत माल बरामद किया। गिरफ्तार शातिर चोरों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार दिनांक 02.08.2025 को वादिनी कलावती पत्नी धर्मेन्द्र गुप्ता औरंगाबाद जागीर थाना बिजनौर लखनऊ द्वारा स्थानीय थाने मे ट्रैक्टर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। जिसके सम्बन्ध में थाना बिजनौर पर मु0अ0सं0 237/2025 धारा 303(2)/317(2)/238 (ग) बीएनएस बनाम अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया। चोरो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें सर्विलांस सेल दक्षिणी को भी लगाया गया। इन टीमों द्वारा सीसीटीवी कैमरों, मैनुअल एवं टैक्निकल साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 09.08.2025 को बिजनौर पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चोरी करने वाले अभियुक्तों 01- रामतेज यादव उर्फ रिंकू यादव पुत्र स्व० अमर सिंह यादव निवासी ग्राम सूरियामऊ नया पुरवा थाना गोसाईगंज लखनऊ उम्र 20 वर्ष 02- जयप्रकाश कश्यप पुत्र स्व० हीरालाल कश्यप ग्राम मुल्ला मिशिर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिध्दार्थनगर उम्र 45 वर्ष (कबाड़ी) 03- दीपक कुमार पुत्र स्व०शिव प्रकाश यादव निवासी ग्राम रसूलपुर तिकोनियामऊ थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ उम्र 24 वर्ष को जुनाबगंज तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का 01 अदद ट्रैक्टर चोरी व 02 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
02-मॉड्यूस ऑपरेंडी:-
अभियुक्तगण द्वारा मिलकर विभिन्न जनपदों से रैकी कर ट्रैक्टर, बाईक आदि चोरी करना तथा चोरी के वाहनों का उपयोग करके अन्य चोरियाँ करना तथा पूर्व में चोरी किये गये वाहनों को जुनाबगंज स्थित कबाड़ी जयप्रकाश की दुकान पर कटवाकर उनके हिस्से पुर्जों की बिक्री कर के पैसा कमाना ।
03-पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तों से पूछताछ किये जाने पर ज्ञात हुआ कि बरामद मोटरसाइकिल होण्डा लीवो संख्या UP78GV9738 जनपद कानपुर के थाना क्षेत्र स्वरूपनगर से चोरी किये थे जिसके सम्बन्ध मे थाना स्वरूपनगर जनपद कानपुर में मु0अ0सं0- 76/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है व बरामद अपाचे संख्या UP32MA9447 के सम्बन्ध में वाहन स्वामी द्वारा थाना बंथरा पर मु0अ0सं0 278/25 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज करायी गयी थी। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सब लोग मिलकर रेकी कर लखनऊ कानपुर आदि स्थानों पर मौका पाकर घर के बाहर खड़े वाहनों को चोरी कर उन वाहनों का उपयोग कर अन्य वाहनों की चोरी करते थे तथा पूर्व में चोरी किये वाहनों को जुनाबगंज में स्थित कबाड़ी जयप्रकाश की दुकान पर कटवाकर वाहन के हिस्से पुर्जों को पृथक पृथक रूप से बिक्री कर पैसा कमाते थे।
इसी क्रम में यह जानकारी प्राप्त हुई दिनांक 02.08.2025 को थाना बिजनौर से ट्रैक्टर चोरी कर ट्रैक्टर की ट्राली को अभियुक्त दीपक यादव के द्वारा ट्राली का रंग बदलकर ट्राली को अपने पास रख लिया था तथा कानपुर के स्वरूपनगर थाना क्षेत्र से चोरी गयी मोटरसाइकिल व थाना बन्थरा से चोरी गयी मोटरसाईकिल को व बिजनौर क्षेत्र से चोरी किये गये ट्रैक्टर ट्राली सहित को काटकर बेचने के उद्देश्य से आज एकत्रित हुए थे जिनकी गिरफ्तारी के पश्चात यह संज्ञान में आया है कि कबाड़ी जय प्रकाश कश्यप, जिसके ऊपर पूर्व से 02 अभियोग थाना सुशांत गोल्फ सिटी पर पंजीकृत है तथा अभियुक्त रामतेज उर्फ रिंकू यादव पर चोरी की घटना कारित करने के पूर्व से 03 अभियोग पंजीकृत हैं।
अभियुक्त रिंकू यादव वाहन चोरी कर के अभियुक्त कबाड़ी जय प्रकाश के माध्यम से पूर्व में चोरी गये माल को काट कर बेचा गया है अब अपने इस गिरोह में अभियुक्त दीपक यादव को भी शामिल कर लिया गया है। आज दिनांक 09.08.2025 को जुनाबगंज थाना क्षेत्र बंथरा से अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार शातिर चोरो का नाम व पता -
01-रामतेज यादव उर्फ रिंकू यादव पुत्र स्व० अमर सिंह यादव निवासी ग्राम सूरियामऊ नया पुरवा थाना गोसाईगंज लखनऊ उम्र 20 वर्ष
02-जयप्रकाश कश्यप पुत्र स्व० हीरालाल कश्यप ग्राम मुल्ला मिशिर थाना त्रिलोकपुर जनपद सिध्दार्थनगर उम्र 45 वर्ष (कबाड़ी)
03-दीपक कुमार पुत्र स्व० शिव प्रकाश यादव निवासी ग्राम रसूलपुर तिकोनियामऊ थाना गोसाईगंज लखनऊ उम्र 24 वर्ष
खुलासा हुए मुकदमे :
1- मु0अ0स0 237/2025 धारा 303(2), 317(2), 238 (ग) बीएनएस थाना बिजनौर लखनऊ।
अभियुक्त रामतेज यादव उर्फ रिकू यादव का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0स0 237/2025 धारा 303(2)/317(2)/238(ग) बीएनएस थाना बिजनौर लखनऊ।
2- मु0अ0स0 33/25 धारा 303(2)/317 (2) बीएनएस थाना गोसाईगंज लखनऊ।
3- मु0अ0स0 114/24 धारा 379/411/413 भादवि थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ।
4- मु0अ0स0 95/24 धारा 379/411/420 भादवि थाना बाबू बनारसी दास लखनऊ।
अभियुक्त जयप्रकाश कश्यप का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0स0 237/2025 धारा 303(2)/317(2)/238 (ग) बीएनएस थाना बिजनौर लखनऊ ।
2- मु0अ0स0 146/24 धारा 379/411/413 भादवि थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ।
3- मु0अ0स0 196/24 धारा 411/414 भादवि थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ।
बरामदगी-
> 01 अदद ट्रैक्टर सोनालिका संख्या UP32PW2479 रंग नीलामय ट्रालीरंग आसमानी सफेद
01 अदद मोटरसाइकिल अपाचे संख्या UP32MA9447 रंग काला
> 01 अदद मोटरसाइकिल होण्डा लीवो UP78GV9738 रंग ग्रे
09-गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
थाना बिजनौर एवं सर्विलांस सेल पुलिस उपायुक्त दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम