रविवार, 24 अगस्त 2025

लखनऊ : विजय हरि ट्रस्ट ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प का किया आयोजन।||Lucknow : Vijay Hari Trust organized a free health camp.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
विजय हरि ट्रस्ट ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्प का किया आयोजन।।ट
दो टूक : विजय हरि ट्रस्ट के सदस्यों ने ओपी चौधरी हास्पिटल स्टाफ की सहायता से लखनऊ के मोहनलालगंज मे रविवार को स्वास्थ शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या मे स्थानीय लोगों ने लाभ प्राप्त किया।।
विस्तार:
विजय हरि ट्रस्ट के माध्यम से ओ पी चौधरी हॉस्पिटल के डा० योगेश पांडेय (जनरल फिजिशियन),डॉ खुशबू (डेंटिस्ट),डॉ मेघना (डेंटिस्ट), पी आर ओ अभय सिंह, सुनील तिवारी और समस्त नर्सिंग स्टाफ तथा  बून डेन्टल  क्लीनिक डा० काजी सज्जाद अहमद तथा फादर श्री विमल जी, द्वारा स्वास्थ्य शिविर स्थान मोहनलालगंज में डॉन वास्को आशालय में आयोजित किया गया,जिसमें बच्चों और शहर वासी तथा ग्रामवासी सभी लोगो ने  परामर्श लिया एवं स्वास्थ्य  चेकअप के बाद दन्त चिकित्सक से भी चेक अप करवाया ,तथा निशुल्क दवा का लाभ लिया ।  जिसमें मौके पर विजय हरि ट्रस्ट के  सभी सदस्य गण विजय देवी , सबा परवीन, अनीता सिंह, अनीता जी अनामिका कुमारी, सीमा सिंह, खुशबू गुप्ता, सुनिन्दा साहू , प्रिया दूबे, अवध वृन्दावन डेवलमेन्ट एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एस के द्विवेदी सहित, समाज सेवक मोहम्मद शकील पूर्व पार्षद प्रत्याशी खरिका वार्ड प्रथम ,  दिलीप कुमार तथा संगीता देवी ,मोहन चंद्र जोशी ,   पी के तिवारी , संम्भ्रान्त जन उपस्थित रहे।