लखनऊ :
चार लाख की उधारी मांगने पर राजमिस्त्री ने तंत्र-मंत्र से मारने की दी धमकी।।
दो टूक : आशियाना क्षेत्र में अकेले रह रहे रिटायर्ड बुजुर्ग दंपत्ति से एक राजमिस्त्री ने तरह तरह के बहाने बना लाखों रुपए उधार के रूप में ले पैसे हड़प लिए,जिसकी शिकायत वृद्धा ने स्थानीय थाने पर की थी सुलह पैसा वापस करने की बात कह समय लिया और फिर दंपत्ति को धमकाने लगा।वृद्धा की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने राजमिस्त्री और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना के सेक्टर एच में बीमार सेवानिवृत्त बुजुर्ग दंपत्ति रविन्द्र कुमार दीक्षित और उनकी पत्नी उमा दीक्षित अकेले ही रहते है जबकि उनका बेटा अश्वनी कुमार दीक्षित सैन्य अधिकारी है और वर्तमान में सिक्किम बार्डर पर तैनात है।
बुजुर्ग के मुताबिक जनवरी 2024 उन्होंने पीजीआई स्थित अपने प्लाट का निर्माण कार्य शुरू किया था जिसे सदरौना पारा में रहने वाला राजमिस्त्री हुतेंद्र सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह कर रहा था, प्लाट पर काम करने के दौरान उससे संबंध अच्छे हो गए थे कई बार उसने अपनी मजदूरी के अलावा अपनी मजबूरी बता पैसे उधार लिए ।पति चल फिर पाने में असमर्थ है इस कारण उन्हें ही घर बाहर का कार्य पूरा करना पड़ता है । पीड़िता के अनुसार उनके बेटे आपात जरूरत के लिए घर में दो लाख रुपए नगद रखे थे जो बीमारी में काम आए। आरोप है कि उनकी बहु इंटेलिजेंस कोर में है और कई बार बच्चे को छोड़ बाहर जाना पड़ता है उन दिनों भी वह अपने पोते के देखभाल के लिए बहु के घर गई थी इस अवसर का लाभ उठाकर आरोपित ने उनके पति को इमोशनल ब्लैकमेल कर बहाने बना रखे हुए दो लाख रुपए कई बार में ले लिए और पति के एटीएम कार्ड से उनके पेंशन का 86 हजार रुपए निकाल लिए और एक लाख रुपए किसी दूसरे के सहयोग अपने पत्नी मीनाक्षी के खाते में यूपीआई द्वारा ट्रांसफर करा लिए।इस बात की जानकारी होने पर दिसंबर माह में वृद्धा ने आशियाना थाने पर शिकायत की थी उस दौरान आरोपित ने कर्ज की बात को स्वीकार करते हुए तीन माह में अदा करने की बात पर समझौता हुआ था।आरोप है कि तीन माह बाद जब वह अपने पैसे लेने आरोपित के घर गई तो उसकी पत्नी धमकाने लगी आरोपित ने फोन पर गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगा कि वह तंत्र मंत्र कर उनलोगों को अपाहिज कर देगा। वृद्धा ने आशियाना थाने पर शिकायत की है। वृद्धा की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने धोखाधड़ी,ठगी गाली गलौज और धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।