गौतमबुद्धनगर: माफिया मनोज उर्फ आसे गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद।।
देव गृर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर!! थाना इकोटेक-1 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शासन द्वारा चिन्हित माफिया मनोज उर्फ आसे गैंग के सक्रिय सदस्य को दबोच लिया। आरोपी के पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
कार्रवाई का विवरण
पुलिस के मुताबिक, दिनांक 23 अगस्त 2025 को थाना इकोटेक-1 पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर दबिश दी और राहुल उर्फ लीलू उर्फ लालू पुत्र सतीश को बूढ़ा घरभरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।
पुलिस जांच में सामने आया कि राहुल कुख्यात अपराधी मनोज उर्फ आसे गैंग का सक्रिय सदस्य है और थाना इकोटेक-1 का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। इसके खिलाफ लूट, पुलिस मुठभेड़ और गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- नाम: राहुल उर्फ लीलू उर्फ लालू
- पिता का नाम: सतीश
- निवासी: ग्राम इमलियाका, थाना इकोटेक-1, गौतमबुद्धनगर
- उम्र: 32 वर्ष
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त पर पहले से दर्ज प्रमुख मुकदमे –
- थाना इकोटेक-1: धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड़), आर्म्स एक्ट
- थाना नॉलेज पार्क: लूट व गैंगस्टर एक्ट
- थाना बीटा-2: लूट के कई मामले
- अन्य: धारा 392/411 भादवि, आर्म्स एक्ट आदि
बरामदगी
- 01 तमंचा
- 01 जिंदा कारतूस (.315 बोर)
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।।