गौतमबुद्धनगर
नोएडा में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 250 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद!!
देव गृर्जर!!
दो टूक :: नोएडा !! थाना फेस-1 पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त एक आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार, 24 अगस्त 2025 को स्थानीय इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जी-ब्लॉक, सेक्टर-6 स्थित पार्क के अंदर बने खंडहर से आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान सूरज कुमार पुत्र अशोक सेठ (निवासी ग्राम विक्रमगंज आरा, भोजपुर, बिहार; वर्तमान पता ग्राम झुण्डपुरा, थाना सेक्टर-24, गौतमबुद्धनगर; उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।
- मुकदमा संख्या 129/2023, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना फेस-1
- मुकदमा संख्या 629/2023, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना फेस-1
- मुकदमा संख्या 354/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना फेस-1
गौरतलब है कि आरोपी नशे की तस्करी से जुड़ा हुआ है और इसके खिलाफ पहले भी लगातार कार्रवाई की जा चुकी है। फिलहाल पुलिस ने बरामद गांजे को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने कहा है कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।।