गौतमबुद्धनगर
कृत्रिम पनीर बेचने वाला वांछित आरोपी सेक्टर-63 पुलिस के हत्थे चढ़ा ।।
देव गृर्जर!!
दो टूक :: नोएडा !! थाना सेक्टर-63 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कृत्रिम पनीर को सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों पर बेचने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को चोटपुर कॉलोनी स्थित स्टैंडर्ड डेरी दुकान से दबोचा।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार आरोपी सगीर अहमद (33) पुत्र साहिद खान, मूल निवासी ग्राम अगौता अमीरपुर थाना खुर्जा देहात, जिला बुलंदशहर, वर्तमान में चोटपुर कॉलोनी (नोएडा) में रह रहा था। आरोपी पर आरोप है कि वह मिलावटी व कृत्रिम पनीर की खरीद-फरोख्त करता था।
इससे पहले 28 जून 2025 को सेक्टर-63 पुलिस ने कार्रवाई कर 4 लोगों को नकली पनीर और उसे बनाने में प्रयुक्त सामग्री के साथ गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान सगीर अहमद का नाम भी सामने आया था, जिसके बाद से वह पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा था।
गिरफ्तार आरोपी पर दर्ज मुकदमे
👉 मु0अ0सं0 283/2025, धारा 274/275/318(4) बीएनएस, थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर।
👉 मु0अ0सं0 473/2024, धारा 274/275 बीएनएस व खाद सुरक्षा अधिनियम की धाराएं, थाना खुर्जा देहात, बुलंदशहर।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।।