गौतमबुद्धनगर
जारचा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार !!
देव गृर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर!! थाना जारचा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध शस्त्र के साथ एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गौरव उर्फ मुन्ना (26 वर्ष), पुत्र स्व. रिषिपाल, निवासी ग्राम सैथली, थाना जारचा के रूप में हुई है। आरोपी को सैथली की मढैया कट के पास से पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना जारचा में मु0अ0सं0-145/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।।