गौतमबुद्धनगर
कासना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वांछित सास गिरफ्तार ।।
देव गृर्जर!!दो टूक :: गौतमबुद्धनगर। थाना कासना पुलिस ने रविवार को एक वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दया (पत्नी सत्यवीर), निवासी ग्राम सिरसा, थाना कासना, उम्र 55 वर्ष को एक निजी अस्पताल से यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाले मार्ग से दबोचा।
पुलिस के अनुसार 22 अगस्त 2025 को थाना कासना क्षेत्र में दर्ज एक मुकदमे में दया नामक महिला वांछित चल रही थी। पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कासना में मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
मामला दर्ज
- मु.अ.सं. – 194/2025
- धाराएँ – 103(1)/115(2)/61(2) बीएनएस
- थाना – कासना, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
कासना पुलिस ने बताया कि अभियुक्ता से पूछताछ जारी है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।।