लखनऊ :
STF ने जालसाज को ठाणे से किया गिरफ्तार,धोखाधड़ी मामले मे था फरार।।
दो टूक : प्रयागराज के थाना जार्ज टाउन में दर्ज मामले मे फरार चल रहे जालसाज सुधीर केसरवानी को एसटीएफ ने ठाणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए प्रयागराज लायी।।
विस्तार :
पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत काफी दिनों से फरार चल रहे अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाएँ कारित करने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
प्रयागराज टीम द्वारा थाना जार्ज टाउन कमिश्नरेट प्रयागराज में पंजीकृत मु०अ०सं० 139/23 धारा 409/420/467/468/471 भादवि में वांछित अभियुक्त सुधीर केसरवानी की गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन का कार्य किया जा रहा था। उक्त अभियोग की विवेचना उ०नि० श्री धर्मेन्द्र सिंह एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज द्वारा सम्पादित की जा रही है। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त सुधीर केसरवानी महाराष्ट्र के जनपद ठाणे में कहीं छिपकर रह रहा है। प्राप्त सूचना पर उपनिरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षीगण अभिषेक मिश्रा, अमित शर्मा, सन्तोष कुमार, मु०आ० कमाण्डो दिलीप कुमार यादव व आरक्षी चालक अखण्ड प्रताप पाण्डेय की टीम द्वारा थाणे, महाराष्ट्र पहुँचकर उपरोक्त स्थान से से अभियुक्त सुधीर केसरवानी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह मुट्ठीगंज प्रयागराज का निवासी है। वह अपने साथी नीरज जायसवाल के साथ संगम कन्स्ट्रक्शन कम्पनी में अभिकर्ता के तौर पर वर्ष 2016 से कार्य कर रहा था। अभिकर्ता के तौर पर अपना विश्वास बनाते हुए फर्म से लगभग 06 करोड़ 40 लाख रूपये फर्जी दस्तावेज तैयार कर गबन कर लिया गया था, जिसमें से उसके द्वारा 75 लाख रूपये फर्म के स्वामी को वापस कर दिया गया था। शेष रूपये गबन के वापस न करने पर वादी श्री शैलेन्द्र सिंह पुत्र श्री रणवीर सिंह 90ए/10बी बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर, थाना जार्ज टाउन, प्रयागराज द्वारा थाना जार्ज टाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज पर मु०अ०सं०: 139/2023 धाराः 406/420 भादवि बनाम सुधीर केसरवानी पुत्र रमेश चन्द्र केसरवानी निवासी 595 मुट्ठीगंज जनपद प्रयागराज व नीरज कुमार उर्फ सुल्लू पुत्र राज किशोर निवासी 161/17 बलुआघाट मुट्ठीगंज, प्रयागराज पंजीकृत कराया गया था, जिसमें विवेचना के दौरान विवेचक द्वारा धारा 406 भादवि का लोप किया गया तथा धारा 409/467/468/471 भादवि का अपराध पाये जाने उक्त धाराओं की बढ़ोतरी की गयीं। उक्त
अभियोग में माननीय न्यायालय से एनबीडब्लू जारी होने के उपरान्त से वह गिरफ्तारी से बचने के लिए ठाणे, महाराष्ट्र में छिपकर रह रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त सुधीर केसरवानी उपरोक्त को थाना जार्ज टाउन कमिश्नरेट प्रयागराज में पंजीकृत मु०अ०सं० 139/23 धारा 409/420/467/468/471 भादवि में थाना क्षेत्र शांति नगर जनपद ठाणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर थाना शांति नगर में दाखिल किया गया तथा सम्बन्धित मा० न्यायालय जे०एम०एफ०सी०-03 भिवंडी ठाणे महाराष्ट्र के समक्ष प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त किया गया।