लखनऊ :
फेसबुक आईडी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर,केस दर्ज।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने फेसबुक आईडी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार :
पीड़िता का कहना है कि वह थाना आशियाना क्षेत्र सरपोट गंज इलाके में किराए पर रहती हैं। उनकी फेसबुक आईडी पर ग्राम फतेहनगर निवासी विशाल पांडेय नामक युवक ने एक रील पर बेहद गंदा कमेंट किया है जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। महिला के मुताबिक गंदा कमेंट करने वाला आरोपी उनका रिश्तेदार है, जिससे घटना से आहत होकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।