सोमवार, 25 अगस्त 2025

लखनऊ : चोरो ने घर का ताला तोड़ चुरा ले गए लाखों के कीमती समान।||Lucknow : Thieves broke into a house and stole valuables worth lakhs.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
चोरो ने घर का ताला तोड़ चुरा ले गए लाखों के कीमती समान।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के साउथ सिटी एच ब्लाक में बेखौफ चोरो ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए 9 बाथरूम मे लगे मंहगे समान चोरी कर ले गए। जानकारी होने मकान मालिक ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के मुताबिक थाना पीजीआई क्षेत्र साउथ सिटी एच ब्लाक मकान संख्या H-139 निवासी एस के सरोज ने बताया कि एक महीने मकान बंद है जिसकी साफ सफाई के लिए अखिलेश को दिनांक 20/08/2025 को मकान पर भेजा। जब अखिलेश कुमार घर पर पहुचे तो देखा घर के सभी लॉक टूटे हुए है सारा समान बिखरा हुआ। जिसकी जानकारी हमे दी।
 मेरे मकान में कुल 9 वाथरुम/टयलेट बने हुए है जिनमें Jaguar कंपनी की निम्नलिखित फिटिंग्स लगी हुई थी मिक्सचर, लंन्ग बडी बिब कक, शार्ट बडी बिब कक, स्वान नेक, शवर एवं अन्य फिटिंग्स । यह सभी फिटिंग्स अराजक तत्वो द्वारा चोरी कर ली गई है। चोरी किए गए सामान का अनुमानित मूल्य लगभग रु0 250000/-रुपये मात्र है। इसके अतिरिक्त मकान में प्रवेश करने हेतु अज्ञात चोरो ने मेरे तीन दरवाजो एवं तालो को तोड दिया जिससे मुझे भारी आर्थिक क्षति पहुँची है।
वहीं स्थानीय पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर जांचोपरांत रविवार 24 अगस्त को एफआईआर दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश मे जुटी हुई है।


 अतः आपसे निवेदन है कि इस प्रकरण में FIR दर्ज कर अज्ञात चोरो के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जाए एवं चोरी किए गए सामान की बरामदगी हेतु आवश्यक कदम उठाए जाए । मैं जांच एवं कार्यवाही में पूर्ण सहयोग देने हेतु तैयार हूँ। भवदीय ह० अग्रेंजी अपठनीय प्रार्थी एस. के. सरोज पता मकान संख्या H-139 साउथ सिटी लखनऊ मो0न0 94159XXXXX दिनांक 20/08/2025 प्रार्थी अखिलेश कुमार ह० अंग्रेजी अपठनीय अखिलेश कुमार गुप्ता पता प्लाट न0121 फते का पुरवा लोलाई चिनहट मोबाइल 70075XXXXX दिनांक 20/08/2025 नोट मुकदमे की कायमी व तहरीर की नकल मुझ का0 7949 मुकेश कुमार द्वारा अवाला कम्प्युटर त्रुटि के अक्षरशः अंकित की गयी है।