सोमवार, 25 अगस्त 2025

गौतमबुद्धनगरनोएडा : गैंगस्टर एक्ट में वांछित ₹25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, NCR में करता था वाहन चोरी!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर

नोएडा : गैंगस्टर एक्ट में वांछित ₹25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, NCR में करता था वाहन चोरी!!

देव गृर्जर!!

गौतमबुद्धनगर:: नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना फेज़-1 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित और ₹25,000 का इनामी बदमाश शाहुरुख पुत्र शौहराब को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे फेज़-1 क्षेत्र स्थित गोलचक्कर के पास से दबोचा।

👉 अपराध का तरीका
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली, नोएडा और NCR क्षेत्र से दोपहिया व चारपहिया वाहन चोरी करता था। चोरी के बाद गाड़ियों को मेवात (हरियाणा) ले जाकर उनके असली इंजन नंबर व चेसिस नंबर मिटा दिए जाते थे। इसके बाद उसी कंपनी/मॉडल के अन्य वाहनों के नंबर चढ़ाकर फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाकर वाहनों को असली बताकर बेच दिया जाता था।

👉 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम : शाहरूख पुत्र शौहराब
  • पता : ग्राम रूपेड़ी जमालगढ़, थाना पुन्हाना, जिला नूह (हरियाणा)
  • उम्र : 28 वर्ष

👉 आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं—

  1. मु0अ0सं0 286/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना फेज-1, नोएडा
  2. मु0अ0सं0 75/23 धारा 379 भादवि थाना फेज-1, नोएडा
  3. मु0अ0सं0 98/23 धारा 379 भादवि थाना फेज-1, नोएडा
  4. मु0अ0सं0 67/23 धारा 379 भादवि थाना फेज-1, नोएडा
  5. मु0अ0सं0 40/23 धारा 379 भादवि थाना फेज-1, नोएडा
  6. मु0अ0सं0 29/23 धारा 379 भादवि थाना फेज-1, नोएडा
  7. मु0अ0सं0 588/22 धारा 379 भादवि थाना फेज-1, नोएडा

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और अन्य साथियों की तलाश जारी है।।