सोमवार, 25 अगस्त 2025

गौतमबुद्धनगरकासना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वांछित अभियुक्त (ससुर) सतवीर गिरफ्तार !!

शेयर करें:

 गौतमबुद्धनगर

कासना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वांछित अभियुक्त (ससुर) सतवीर गिरफ्तार !!

देव गृर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर !! थाना कासना पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए वांछित अभियुक्त (ससुर) सतवीर पुत्र फकीरा को गिरफ्तार कर लिया।

👉 पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र 55 वर्ष है और वह ग्राम सिरसा, थाना कासना का रहने वाला है। उसे आज सिरसा चौराहा के पास से दबोचा गया

📌 मामला क्या है?

22 अगस्त 2025 को थाना कासना में वादी की तहरीर पर एक अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमें अभियुक्त सतवीर का नाम सामने आया था। तब से वह वांछित चल रहा था।

📑 पंजीकृत अभियोग का विवरण

  • मु0अ0सं0 – 194/2025
  • धारा – 103(1)/115(2)/61(2) बीएनएस
  • थाना – कासना, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर

थाना कासना पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में कानून-व्यवस्था को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है।