सोमवार, 25 अगस्त 2025

अम्बेडकर नगर :जिम्मेदारी व पदीय दायित्व की सोनाली उपाध्याय पेश की नजीर।||Ambedkar Nagar:Sonali Upadhyay set an example of responsibility and official duty.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
जिम्मेदारी व पदीय दायित्व की सोनाली उपाध्याय पेश की नजीर।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी तहसील क्षेत्र के भीटी ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड भीटी अंबेडकर नगर की सचिव सोनाली उपाध्याय ने यूरिया खाद संकट के दौर में एक नई नजीर पेश की है।महीने भर से समिति पर जुटने वाली किसानों की भीड़ को जिस सहूलियत, शालीनता से उन्होंने नियंत्रित किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। अक्सर मीडिया कमियां ही ढूंढती है परंतु सचिव सोनाली उपाध्याय की कर्तव्य परायणता,पदीय दायित्व अन्य सचिवों के लिए एक मिसाल बन गई है।सचिव सोनाली उपाध्याय के द्वारा महीने भर से लगातार यदि गोदाम पर यूरिया खाद उपलब्ध है तो 600 से अधिक पैकेट यूरिया वितरित की जाती है न परिवार न रिश्तेदार न और किसी का ध्यान कोई दबाव नहीं सबके साथ एक समान व्यवहार लाइन लगाकर  क्रमवार तरीके से सभी किसानों को समान रूप से यूरिया खाद का वितरण किया जाना पूरे भीटी तहसील क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।किसी भी कार्य दिवस में सोनाली उपाध्याय ने यह नहीं सिद्ध होने दिया कि वह महिला हैं और पुरुष के बराबर कार्य नहीं कर सकती उन्होंने बहादुरी से पदीय दायित्व निभाया है।उनके सहयोगी भी उनका अनुकरण करके साहसपूर्ण तरीके से यूरिया खाद वितरण में अपना सहयोग देते हैं, जिसमें प्रमुख नाम दुर्गा पांडे का है विशाल इंडिया अखबार व मीडिया पड़ताल में आज पता चला कि सचिव सोनाली उपाध्याय के द्वारा सोमवार 600 बोरी यूरिया को वितरित की गई है।अगर सभी सचिव ऐसे ही कर्तव्य पारायणता से अपनी जिम्मेदारी निभाएं तो किसानों को किसी भी दुश्वरी का सामना नहीं करना पड़ेगा।बातचीत के दौरान सचिव सोनाली उपाध्याय ने बताया कि पदीय दायित्व का सच्चे मन से निर्वाह करना ही सबसे बड़ी देश सेवा व देशभक्ति है सभी को इसका पालन करना चाहिए।